गोरखपुर में पेट्रोल पंप मैनेजर की हत्या कर 11 लाख की लूट

गोरखपुर, जेएनएन। गोरखपुर के बेलीपार इलाके के बगहा बीर बाबा मंदिर के पास बाइक सवार बदमाशों ने पेट्रोल पंप मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी और 11.22 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। पंप के ही एक अन्य कर्मचारी के साथ वह बैंक में रुपये जमा करने जा रहे थे।


पुलिस‍ ने शुरू की हत्‍यारों की तलाश


वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश गोरखपुर की तरफ भागे। उनकी तलाश में जगह-जगह घेराबंदी कर पुलिस वाहन चेकिंग कर रही है।


एडीजी रेंज और एसएसपी ने घटनास्‍थल पर पहुंचकर पेट्रोल पंप कर्मियों से घटना के बारे में जानकारी ली।


बैंक में जमा करने जा रहे थे रुपये


आनंद स्वरूप मिश्रा, बेलीपार इलाके में स्थित बरौली पेट्रोल पंप पर मैनेजर थे। पंप के ही कर्मचारी अनिल सिंह के साथ बाइक से बेलीपार स्थित भारतीय स्टेट बैंक में पेट्रोल पंप का कैश जमा करने जा रहे थे। आनंद स्वरूप रुपये से भरा बैग लेकर बाइक पर पीछे बैठे थे। अभी बगहा बाबा मंदिर के पास पहुंचे ही थे की पीछे से होंडा साइन पर सवार होकर आए बदमाशों ने असलहे के बल पर उन्हें रोक लिया और बैग छीनने लगे। विरोध करने पर मैनेजर को सीने और पैर में गोली मार दी। गोली लगते ही मैनेजर के हाथ से बैग छूट गया। जिसे लेकर बदमाश गोरखपुर की तरफ भाग निकले।