31 जनवरी व एक फरवरी को राष्ट्रव्यापी हड़ताल


यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियन(यूएफबीयू) के निर्देश पर अपनी मांगों को लेकर 31 जनवरी व एक फरवरी को राष्ट्रव्यापी हड़ताल प्रस्तावित है। यदि हड़ताल हुई तो जिले में भी लगातार तीन दिन तक बैंक बंद रहेंगे। प्रस्तावित हड़ताल को देखते हुए खाताधारक किसी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए अपनी तैयारी अभी पूरी कर लें।  
यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियन द्वारा वेतन में बढ़ोत्तरी, पांच दिन का कार्य दिवस किए जाने, नई पेंशन योजना को समाप्त करने सहित पेंशन व पारिवारिक पेंशन में सुधार की मांग को लेकर कई बार विरोध जताया जा चुका है। जिम्मेदारों द्वारा मांगों को न मांगे जाने के विरोध में यूनियन के आह्वान पर 31 जनवरी व एक फरवरी को राष्ट्रव्यापी हड़ताल प्रस्तावित की गई है। दो फरवरी को रविवार की छुट्टी भी है। ऐसे में बैंक लगातार तीन दिन तक बंद रह सकते हैं।

धन की जरुरत किसी को कभी भी व कहीं भी पड़ सकती है, ऐसे में खाताधारक किसी प्रकार की मुश्किलों से बचने के लिए धन की निकासी समय रहते कर लें। समय रहते धन की निकासी न करने वाले खाताधारकों को हड़ताल व छुट्टी की अवधि में परेशानी भी उठानी पड़ सकती है।

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन (यूएफ बीयू) के क्षेत्रीय अध्यक्ष केके तिवारी ने बताया कि विभिन्न मांगों को लेकर क्रमवार हड़ताल की घोषणा की है। इसके अंतर्गत 31 जनवरी और एक फरवरी को दो दिवसीय हड़ताल होगी। इसके बाद मार्च में तीन दिवसीय हड़ताल 11 से 13 मार्च तक चलेगी। अगर इसके बाद भी उनकी मांग नहीं मानी गई तो एक अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी।

इलाहाबाद बैंक इंप्लाइज यूनियन के सहायक महामंत्री आशुतोष सिंह ने कहा कि इंडियन बैंक एसोसिएशन का वेतन में 12.5 फीसदी बढ़ोतरी करने के प्रस्ताव का सभी यूनियनों ने अस्वीकार कर दिया है। इसकी वजह से हड़ताल की घोषणा की है।